मेरठ। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने सीनियर आईएएस गुरु प्रसाद के नेतृत्व में एक नोडल टीम भेजी है. जो यहां पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए-नए गाइडलाइन जारी कर रही है. इसी गाइडलाइन में एक यह भी आदेश है कि जो सड़कों पर बिना मास्क लगाए हुए दिखे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उसका 500 रुपये का चालान किया जाए.
जनपद में यह अभियान सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ है और शाम 8:00 बजे तक चलेगा. जिसके तहत पुलिस जगह-जगह पूरी मुस्तैदी से तैनात है. इस दौरान जो भी शख्स बिना मास्क के दिख रहा है, उसे रोककर उसका चालान कर रही है.
पुलिस को देखकर मास्क लगाते लोग
कुछ लोग तो ऐसे दिखे जो मास्क को चेहरे की बजाय जेब में रखे थे. जैसे ही वह पुलिस को देखते हैं. जेब से निकाल कर तुरंत मास्क चेहरे पर लगा लेते हैं. एबीपी ने ऐसे कई लोगों से बात भी की और उनसे पूछा कि इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है तो ऐसे में लापरवाही क्यों कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के पास एक से बढ़कर एक बहाने थे।
कइयों का काटा चालान
पुलिस ने इस दौरान कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. मेरठ के कमिश्नरी चौक समेत कई इलाकों में लोगों को मास्क के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया गया जो बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे थे. फिलहाल पुलिस ने ऐसे लोगों को रोक कर उनका 500 रुपये का चालान काटा. साथ ही पुलिस ने हिदायत दी कि अगर दोबारा बिना मास्क के वो सड़कों पर दिखेंगे तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
रायबरेलीः कृषि कानूनों का विरोध करने लखनऊ जा रहे थे कांग्रेसी, पुलिस ने रास्ते में ही रोककर किया नजरबंद
देहरादूनः सरकार के सामने रखा भ्रष्टाचार तो भाजपा ने अपने ही विधायक को भेजा नोटिस