UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'अखिलेश यादव दिनभर मोदी चालीसा, बीजेपी चालीसा, केशव चालीसा पढ़ते रहते हैं'
UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लगातार गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिससे वह काफी बेचैन है.
UP MLC Election 2023: यूपी में शिक्षक स्नातक चुनाव को संपन्न कराया जाना है जिसको लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को पांचों सीटों पर जीत हासिल होगी. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो हर बार जीत का दावा करते हैं लेकिन उनके कहने और करने में काफी अंतर है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज उरई के जेल रोड स्थित अमन रॉयल लॉज पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से अपनी बात रखते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी पांचों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी, ऐसा उनका विश्वास है. वहीं उन्होंने समाजवादी की जीत को लेकर कहा कि वह सिर्फ़ मुंगेरी लाल के सपने देखती हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में हम लोकसभा की सभी सीटें जीतेंगे तब सपा को एहसास होगा कि जनता गुंडई को बर्दाश्त नहीं करती और सदन से कांग्रेस की तरह वह भी विलुप्त हो जाएगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया विक्षिप्त
समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने पर केशव मौर्य ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस बात का स्वागत करने के बजाय पार्टी के नेता उस पर ही सवाल उठा रहे है. इस दौरान उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के उस ट्वीट पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों को शैतान-हैवान और आतंकी कहा है. केशव मौर्य ने कहा कि उन्हें छोड़ दीजिए वह है विक्षिप्त है.
अखिलेश यादव पर किया पलटवार
अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिससे वह काफी बेचैन है और दिन भर वो भाजपा चालीसा, केशव चालीसा और मोदी चालीसा पढ़ते रहते हैं. वहीं बागेश्वर धाम पर अपनी राय देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि साधना से कोई भी चमत्कार हो सकता है. अगर शास्त्री जी ने मुख्यमंत्री से मिलने का सोचा है तो वो कथावाचक है और योगी जी संन्यासी है मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब खुलेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के कपाट?