UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले सहायक अभियोजन अधिकारी को पदों (UPPSC APO Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली थी. इन पदों (UP APO Bharti 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए (UP Government Job) अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें. यूपीपीएससी एपीओ पदों (UP Assistant Prosecution Officer Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 21 मई 2022 दिन शनिवार है.


हाल ही में हुई है परीक्षा तारीख की घोषणा -


ये भी जान लें कि यूपीपीएससी की एपीओ परीक्षा (UPPSC UP APO Recruitment Exam 2022) के लिए परीक्षा तारीख की भी घोषणा भी हो चुकी है. यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर परीक्षा (UP Government Job) का आयोजन 10 जून 2022 के दिन किया जाएगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


यूपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uppsc.up.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी.


कौन है आवेदन के लिए योग्य –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री होनी चाहिए. ये भी जान लें कि एलएलबी करने वाले 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं.


कितना शुल्क देना होगा –


अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी/ एसटी/एक्स सर्विसमैन श्रेणी के कैंडिडेट्स को 65 रुपए शुल्क देना होगा. पीएच कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 25 रुपए है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI