यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी
मथुरा के नंद भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल खान को पुलिस देर रात मथुरा लेकर पहुंची. फिलहाल, पुलिस को उसके बाकी साथियों की तलाश है.
![यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी UP searching for faizal khan friends who offered namaz in temple in mathura ANN यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03132749/Faizal-Khan-Mathura-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा। मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल खान को पुलिस देर रात मथुरा लेकर आई. फिलहाल, पुलिस को फैजल तीन अन्य साथियों की भी तलाश है. पुलिस जानना चाहती है कि फैजल का नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने की फोटो खिंचवाने का मकसद क्या था.
बता दें कि फैजल खान खुदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य हैं. फैजल के अलावा चांद मोहम्मद, निलेश गुप्ता और आलोक भी इस संस्था का हिस्सा हैं. फिलहाल, पुलिस के अधिकारी फैजल खान से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस साथ ही ये भी पता लगाएगी कि कहीं फैजल खान ने देश विरोधी संगठनों में अपनी पहचान और विदेशी फंडिंग के चलते तो षड़यंत्र नहीं रचा था.
ये है मामला बता दें कि हाल ही में फैजल खान अपने साथियों के साथ मथुरा गया हुआ था. यहां उसने चौरासी कोस की यात्रा के दौरान नंदगांव के नंद भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी. उसने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फैजल के साथ उसके साथी भी थे. इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इसके बाद नंद बाबा मंदिर के सेवायतों ने बरसाना थाने में शिकायत दी. जिसके बाद धारा 153 ए ,295 और 505 के तहत फैजल और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके बाद मथुरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को फैजल खान को दिल्ली के ओखला से गिरफ्तार कर लिया गया. देर रात गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर मथुरा पहुंची.
ये भी पढ़ेंः
सीएम योगी बोले- यूपी ने करवाए हैं देश में सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ टेस्ट, सावधानी बरतने की जरूरत नोएडाः बढ़ते प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल, शहर छोड़कर गांव में आने को हो रहे मजबूरट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)