स्मार्ट मीटर फेल होने की जांच करेगी यूपी एसटीएफ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश
लखनऊ समेत तमाम शहरों की बिजली गुल हो गई थी, जिसके बाद स्मार्ट मीटर सवाल उठ रहे हैं. यही नहीं इस पूरे प्रकरण की जांच यूपी एसटीएफ की सौंपी जा सकती है.
लखनऊ. सरकार स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत व्यवस्था में सुधार के दावे तो बहुत कर रही थी, लेकिन अब ये मीटर गच्चा दे गये हैं. लखनऊ समेत तमाम शहरों में स्मार्ट मीटर फेल होने से घंटों बिजली गायब हुई थी. यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने गत दिवस कतिपय क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की बाधित विद्युत आपूर्ति के प्रकरण की जांच एस.टी.एफ. से कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जांचोपरांत दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 13, 2020
इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि इस प्रकरण की जांच विशेष जांच दल यानी एसटीएफ को सौंपी जा सकती है. इसके अलावा ऊर्जा विभाग में हुई इस बड़ी गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं.
खास बात यह है कि स्मार्ट मीटर कैसे फेल हो गये? गलत प्रोग्रामिंग कैसे अपलोड हो गई, ये सभी बिंदु जांच का विषय हैं. यूपी एसटीएफ की टीम इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये जांच कर सकती है. हालांकि इस मामले में प्रमुख सचिव, ऊर्जा अरविंद कुमार ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को दी है.
ये भी पढ़ें.
यूपी में जंगलराज, कानून-व्यवस्था के मामले में सपा-बीजेपी में अंतर नहीं: मायावती