लखनऊ. सरकार स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत व्यवस्था में सुधार के दावे तो बहुत कर रही थी, लेकिन अब ये मीटर गच्चा दे गये हैं. लखनऊ समेत तमाम शहरों में स्मार्ट मीटर फेल होने से घंटों बिजली गायब हुई थी. यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.





इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि इस प्रकरण की जांच विशेष जांच दल यानी एसटीएफ को सौंपी जा सकती है. इसके अलावा ऊर्जा विभाग में हुई इस बड़ी गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं.


खास बात यह है कि स्मार्ट मीटर कैसे फेल हो गये? गलत प्रोग्रामिंग कैसे अपलोड हो गई, ये सभी बिंदु जांच का विषय हैं. यूपी एसटीएफ की टीम इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये जांच कर सकती है. हालांकि इस मामले में प्रमुख सचिव, ऊर्जा अरविंद कुमार ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को दी है.


ये भी पढ़ें.


यूपी में जंगलराज, कानून-व्यवस्था के मामले में सपा-बीजेपी में अंतर नहीं: मायावती