वादे पर खरे उतरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, शासनादेश जारी, करोड़ों परिवारों को मिलेगा लाभ
UP News: प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देने का शासन आदेश जारी कर दिया है. इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ होगा.
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने दीपावली (Deepawali 2024) से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस दीपावली पर भी मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देने का शासन आदेश जारी कर दिया है. योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ होगा. वहीं सीएम योगी के आदेश के बाद दीपावली से पहले ही मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया गया है.
पिछले वर्ष 1.85 करोड़ लाभार्थियों ने उठाया था लाभ
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में साल में दो बार क्रमश होली और दीपावली के अवसर पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाता है. इसी के तहत दीपावली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का शासनादेश योगी सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि, पिछले वर्ष जहां 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवार और 85 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ दिया गया था.
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ परिवार हो गयी है. इसके लिए डबल इंजन की सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है, जबकि शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा. का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है. यूपी में 1,85,95,736 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार हैं. लेकिन, इनमें से 1,08,29,669 लोगों का ही आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है. ऐसे में जिन लाभर्थियों का खाता आधार से लिंक नहीं होगा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार का प्रमाणित होना जरूरी है.
ये भी पढे़ं: बहराइच हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर DGP प्रशांत कुमार की पहली प्रतिक्रिया, बताया कितने लोग हुए गिरफ्तार