Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में दीपावली पर बिक्री के लिए अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे. इस दौरान अनारदाना फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पर एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. एसपी ने कहा पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाई जा रही थी.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के कस्बा गोपामऊ के बड़ी बाजार का बताया जा रहा है. जहां पर दीपावली के लिए पटाखे बनाने के लिए अवैध तरीके से विस्फोटक बनाए जा रहे थे. इस दौरान अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके के कारण हुए हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तोहिद के घर अवैध तरीके से फैक्ट्री लगाई गई थी, जिसमें दीपावली पर बिक्री के लिए छोटे अनारदाना बनाए जा रहे थे.
पटाखे बनाते समय हुआ विस्फोट
हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि यह पटाखे भी बनाने का प्रयास कर रहा था. इसी प्रयास में इसके घर में विस्फोट हो गया. जिससे काम करने वाले तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट की जानकारी से आसपास के इलाके में हड़कंप पहुंच गया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में छोटे उर्फ हरपाल की मौत हो गई जबकि राहुल समेत दो अन्य लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
धमाके में एक की मौत दो घायल
पुलिस ने जानकारी दी है कि एक घर में अवैध रूप से दीपावली पर बिक्री के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे. इसी दौरान हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मामले की सूचना पाकर एसपी केशव चंद्र गोस्वामी समेत अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: सपा की सियासत में सेंध लगाने को तैयार कांग्रेस? अजय राय के इस फैसले से अखिलेश की राह होगी मुश्किल