बद्रीनाथ। उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में अब तक करीब एक लाख भक्त दर्शनों का लाभ ले चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने के पश्चात से बद्रीनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.


यहां चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि अब तक लगभग 1 लाख भक्त बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. मंदिर में भक्तों के लिए सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.


15 जून को खुले थे कपाट
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट 15 जून को खोले गए थे। 1 जुलाई से बदरीनाथ धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों को दर्शनों को इजाजत मिली थी. इसके बाद 25 जुलाई से शर्तों के साथ धाम को सभी के लिए खोल दिया गया था. वहीं, अब बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी शुरु हो गई है. ऐसे में 19 नवंबर से धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः


प्राइमरी टीचर्स ट्रांसफर मामलाः इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज आ सकता है फैसला

यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी