महाकुंभ के दौरान 10 करोड़ लोगों के काशी पहुंचने की संभावना, वाराणसी पुलिस ने बनाया यह प्लान
UP News: वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 2025 महाकुंभ के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है.
Mahakumbha 2025: महाकुंभ को लेकर जहां शासन प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं बड़ी संख्या में कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के वाराणसी आवागमन की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसे में वाराणसी पुलिस प्रशासन ने इसको ध्यान में रखते हुए एक बैठक आयोजित की जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसके अलावा विशेष तौर पर अफवाहों से सतर्क और जागरूक करने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है.
महाकुंभ आयोजन को लेकर न सिर्फ प्रयागराज में प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है बल्कि वाराणसी पुलिस प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण बैठक की है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 2025 महाकुंभ के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है.
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पाए, यातायात सुगम रहे, इसके अलावा सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक में निर्णय लिया गया है कि, काशी आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यटक पुलिस गाइड का कार्य करेगी. इसके अलावा होल्डिंग एरिया को भी चिन्हित किया जाएगा. मंदिर में कर्मियों को अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. साथ ही प्रत्येक रूट पर पांच-पांच किलोमीटर की दूरी पर चौकिया खुलेगी, जिसमें श्रद्धालुओं की मदद के लिए महिला और पुरुष सिपाही दोनों की तैनाती होगी. साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स, सामान्य मेडिसिन व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा.
अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह
वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि, महाकुंभ 2025 के दौरान कोई भी अफवाह ना फैले, इसको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही मंदिर, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर खोया पाया केंद्र भी स्थापित किया जाएगा. वहीं महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए भी विशेष सुरक्षा प्रबंध तय किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह 11 बजे होगी ट्रायल लैंडिंग, दो विमान करेंगे लैंड