Bollywood सितारों की तरह ही टीवी (TV) के सितारे भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर होते हैं। दर्शक टीवी के कलाकारों को अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं और सालों साल उन्हें अपने दिलों में जगह देते हैं। वहीं आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्हें टीवी की वजह से ही पहचान मिली है। आज की इस कहानी में हम आपको ऐसे ही सितारों से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने टेलीविजन का हिस्सा बनकर कामयाबी का स्वाद चखा।



इस लिस्ट में सबसे पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के पापा पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) का नाम आता है। जिन्होंने 'ऑफिस ऑफिस' (Office-Office) जैसे हिट सीरियल से घर-घर में जगह बनाई। इसके बाद पंकज कपूर को फिल्मों के ऑफर्स आने शुरू हो गए। आज वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शामिल हैं। उन्होंने 'गांधी', 'जाने भी दो यारों', 'खंडर', 'खामोश', 'मुसाफिर', 'मकबूल' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया।


इस सूची में इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम भी शामिल है। बॉलीवुड में लगभग 32 साल के अपने लंबे करियर में इरफान ने बहुत सी हिट फिल्मों में कमाल की एक्टिंग की है। लेकिन फिल्मों में हिट होने से पहले इरफान कई टीवी सीरियल्स
में काम कर चुके हैं। हांलाकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से ही की थी लेकिन तब उन्हें कामयाबी नहीं मिली जिसकी वजह से इरफान ने टीवी में काम करना शुरू कर दिया। इरफान ने 'भारत की खोज', 'सारा जहां हमारा', 'चाणक्य', 'बनेगी अपनी बात' और 'चंद्रकांता' जैसे कई सीरियल्स में काम किया तब जाकर उनके काम को पहचान मिली।



अब बात करते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की। जिन्होंने टीवी सीरियल 'फौजी' से करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद शाहरुख सर्कस और दिल दरिया में नजर आए। टीवी इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिसके बाद शाहरुख हिंदी सिनेमा के बादशाह बन गए।


आर माधवन (R. Madhavan) ने भी फिल्मों से पहले टीवी में अपना नाम बनाया। उन्होंने सी हॉक्स,बनेगी अपनी बात और घर जमाई जैसे कई सीरियल में काम किया। जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में से बॉलीवुड में धमाकेदार
एंट्री की।



सुपरस्टार विद्या बालन (Vidya Balan) ने साल 1995 में टीवी के पॉपुलर सीरियल 'हम पांच' (Hum Paanch) से अपने करियर की शुरुआत की। जिसके 10 साल के बाद विद्या ने 2005 में फिल्म 'परिनीता' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।


नेशनल अवार्ड विनर (national film awards) एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने साल 2002 में 'पापस्टार्स' रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। जिसके बाद उन्होंने 'रोडीज 2' शो भी जीता और फिर रेडियो जॉकी का काम भी किया। इतना सब करने के बाद आयुष्मान ने शूजित सरकार (Shoojit Sircar ) की फिल्म 'विक्की डोनर' (Vicky Donor) बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।



एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर टीवी सीरियल 'कसम से' (Kasam Se) हर दिल पर राज करने वाली क्यूट प्राची देसाई (Prachi Desai) तो आपको याद ही होंगी। इस सीरियल में पॉपुलर होने के बाद उन्होंने फरान अख्तर के साथ फिल्म रॉक ऑन से फिल्मी पारी की शुरुआत की। जिसके बाद प्राची ने वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तेरी मेरी कहानी और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाई।


इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी ऐसे एक्टर है जिन्होंने 'किस देश में है मेरा दिल' था और 'पवित्र रिश्ता' से अपनी पहचान बनाई। सुशांत ने साल 2013 में फिल्म 'काए पो चे' से बॉलीवुड में एंट्री की। मौनी रॉय (Mouni Roy) ने भी अपने करियर की शुरुआत  सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से शुरुआत की थी। जिसके बाद मौनी ने 'कहो ना यार है', 'कस्तूरी', 'जरा नच के दिखा', 'पति पत्नी और वो', 'दो सहेलियां', 'देवों के देव महादेव' और 'नागिन' जैसे सीरियल्स में काम किया। शामिल है। मौनी रॉय ने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में एंट्री की।



एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कही तो होगा' (Kahiin to Hoga) ने राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) रातों रात शोहरत दिलाई। इसके बाद उन्होंने  लेफ्ट राइट लेफ्ट और टाइम बॉम्ब जैसे सीरियल्स में काम किया। इसके बाद राजीव ने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज में काम किया।

यह भी पढ़ेंः


32 साल के आदमी ने Aishwarya Rai पर लगाया आरोप, कहा 15 साल की उम्र में लंदन में दिया था मुझे जन्म

100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले Shashi Kapoor एक वक्त हो गए थे पाई-पाई के लिए मोहताज, फिर इस बड़ी एक्ट्रेस ने दिया साथ