उत्तर प्रदेशः 7 जिलों के पुलिस कप्तान बदले, 10 IPS का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं.
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इस बार कुल 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें 7 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं.
गृह विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह शैलेश कुमार पांडे का स्थान लेंगे जिन्हें गोंडा का पुलिस कप्तान बनाया गया है.
गोंडा के पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह अशोक कुमार तृतीय का स्थान लेंगे, जिन्हें आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है.
सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता को महाराजगंज का पुलिस कप्तान बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य को श्रावस्ती का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह अनूप कुमार सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है.
कासगंज के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान और मऊ के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर की जिम्मेदारी में अदला-बदली कर दी गई है. वहीं, 23 वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक कुमार अनुपम सिंह को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में पुलिस अधीक्षक पद पर नई नियुक्ति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊः दलित किसान पर हमला करने वालों पर लगेगा रासुका, पीड़ित परिवार को 5 लाख की मदद का ऐलान चित्रकूटः घर से थोड़ी दूर कुएं से मिला लापता किशोरी का शव, मामले की होगी जांच