Kanpur Zika Virus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में जीका वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह (Dr Nepal Singh) ने बताया कि यहां जीका वायरस के 10 और मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 89 तक पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम लगातार सैंपल इकट्ठा कर रही है और लोगों की जांच की जा रही है. अब तक कुल 32 महिलाएं जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित हुई हैं. 


23 अक्टूबर को सामने आया था पहला मामला 
कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य टीमों ने बृहस्तिवार और शुक्रवार को कुल 238 लोगों के खून के नमूने लिए थे और उन्हें लखनऊ में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और पुणे की प्रयोगशाला भेजा गया था. कानपुर में 23 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मामला वायुसेना के एक अधिकारी में मिला था. 




जीका मच्छर के जरिए फैलने वाली बीमारी है
जिलाधिकारी ने कहा कि जीका मच्छर के जरिए फैलने वाली बीमारी है, इसलिए मच्छरों से छुटकारा पाना ही सुरक्षित तरीका है. बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, स्वास्थ्य दल लार्वा विरोधी छिड़काव और बुखार के रोगियों की पहचान करने, गंभीर रूप से बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं की जांच करने सहित स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों को घर-घर जाकर नमूने लेने को भी कहा गया है. 


कन्नौज में भी मिला मरीज 
इस बीच कन्नौज से मिली खबर के अनुसार यहां भी एक व्यक्ति के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों के मुताबिक मरीज की उम्र 45 साल है और वो कन्नौज सदर तहसील के एक गांव का रहने वाला है.स्वास्थ्य विभाग ने इस गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है. संक्रमित शख्स के 4 परिजनों के अलावा 19 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के एक गांव मे रुकने के दौरान जीका वायरस की चपेट में आया था. 



ये भी पढ़ें: 


UP Politics: संजय निषाद ने दिया विवादित बयान, बोले- अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे राम 


UP Election 2022: संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो गठबंधन पर पड़ सकता है असर