10 New Lane on Toll Plaza on Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा और आगरा के बीच स्थित तीन टोल प्लाजा में से प्रत्येक पर 10 नई लेन बनाई जाएंगी. ट्रैफिक को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है. वर्तमान में टोल प्लाजा पर दोनों तरफ की 14-14 लेन को मिलाकर कुल 28 लेन हैं. युमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित जेवर, आगरा और मथुरा टोल प्लाजा पर ये लेन बनाई जाएंगीं. दोनों तरफ 5-5 लेन जोड़ी जाएंगी और सभी लेन पर फास्टैग लगेंगे. इन तीनों जगहों पर वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. खास तौर पर अवकाश के दिन इन जगहों से 40 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं.
चार महीने में बनकर तैयार हो जाएंगी लेन
एक्सप्रेसवे का प्रबंधन करने वाले जेपी इंफ्राटेक के जीएम (संचालन) संतोष पवार (निजी रियायतग्राही) ने कहा कि इस मामले में एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है और एक महीने के भीतर इस पर काम शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि नई लेन चार महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगी.
पीक आवर्स में लग जाता है जाम
पवार ने कहा कि ठेका जारी होने के बाद एक महीने के भीतर काम शुरू होने की उम्मीद है. इस काम को पूरा होने में 4 महीनों का समय लगेगा और सभी टोल गेट पर फास्टैग लगाए जाएंगे. यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि निजी रियायतग्राही को लेन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया था क्योंकि सुबह और शाम में पीक आवर्स के दौरान प्रत्येक टोल प्लाजा पर वाहनों को 20-25 मिनट खर्च करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली से आगरा वाली साइट पर लेन बढ़ाई जाएंगी, उसके बाद दूसरी तरफ की लेन बढ़ाई जाएंगी. अधिकारी ने बताया कि वाहनों की आवाजाही बाधित न हो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा और सभी लेन पर फास्टैग लगेंगे.
बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुना टैक्स देना होगा
बता दें कि इस साल 14 फरवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टैक्स देना होगा.