(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime News: जमीन को लेकर 2 पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, चाकूबाजी में 10 लोग हुए घायल
UP News: यूपी के भदोही (Bhadohi) जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद में 2 पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले के ज्ञानपुर (Gyanpur) इलाके में जमीन को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि राम का पुरा गांव में संतोष उपाध्याय (Santosh Upadhyay) अपनी धान की फसल काटकर पड़ोस की जमीन पर रख रहा था, तभी दूसरे पक्ष के सुनील उपाध्याय (Sunil Upadhyay) ने जमीन को अपनी बताते हुए धान रखने का विरोध किया. देखते ही देखते इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया.
चाकूबाजी में घायल हुए 10 लोग
पुलिस की तरफ से बताया गया कि देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. विवाद के दौरान दोनों तरफ से कुछ लोगों ने चाकूबाजी भी की और चाकू लगने से संतोष पक्ष के सात तथा सुनील पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है.
पुलिस बल तैनात
फिलहाल, पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार भी गर्म है.
ये भी पढ़ें: