(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराज: माघ मेले में कोरोना का कहर, एक दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
माघ मेले में 7 कांस्टेबल, दो हेड कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मेले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है.
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की तैयारियों में लगे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. माघ मेले में 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां 7 कांस्टेबल, दो हेड कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मेले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि इससे पहले भी होमगार्ड के 5 जवान व कुछ अन्य पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. प्रशासन के सामने मेले में श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाना अब बड़ी चुनौती है.
कोविड टास्क फोर्स का गठन गौरतलब है कि माघ मेला 15 जनवरी से शुरू हो रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां बेहद खास इंतजाम किए जा रहे है. यहां तैनान होने वाले सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है, इतना ही नहीं कोविड टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है.
अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड भी बनाए जाएंगे मेले के सभी सेक्टरों में अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे. कोविड सुरक्षा को लेकर सरकारी अमले का पूरा फोकस कल्पवास करने यानी एक महीने तक स्थाई तौर पर रहने वाले संत महात्माओं और श्रद्धालुओं पर होगा. प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द स्नान कराकर मेला क्षेत्र से वापस भेजने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: