सेप्टिक टैंक में डूबने से बच्चे की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा
यूपी के मथुरा में सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई. पिता ने मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. हादसा उस वक्त हुआ था जब बच्चे निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ जब रविवार देर रात निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दो मासूम गिर गए. टैंक 15 फीट गहरा था और उसका मुंह खुला होने की वजह से ये हादसा हुआ. दमकल की टीम ने दोनों मासूम कार्तिक उम्र (10 वर्ष), ऋषभ (5 वर्ष) को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. घटना वृंदावन कोतवाली इलाके के श्याम धाम कॉलोनी की है.
खेलते वक्त हुआ हादसा वृंदावन की श्याम धाम कॉलोनी में मकान का निर्माण हो रहा था, इसी दौरान खुले पड़े सेप्टिक टैंक में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई. पिता ने मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. हादसा उस वक्त हुआ था जब बच्चे निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे.
साथ खेल रहे बच्चों ने मचाया शोर मकान के अंदर अंधेरा था और इसी वजह से बच्चे 15 फीट गहरे टैंक में गिर गए. पता चलने पर साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिसे बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंक से दोनों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में दोनों बच्चों को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे (कार्तिक) की मौत हो गई जबकि, दूसरे बच्चे (रिषभ) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: