बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कॉपी किताब खरीदने दुकान जा रही 10 साल की एक बच्ची को सोमवार को तेंदुआ उठाकर ले गया. बच्ची का क्षत विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के साथ पुलिस देर रात तक जंगल में बच्ची को तलाशती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मंगलवार सुबह गांव वालों ने जंगल की सघन तलाशी की जहां से बच्ची का शव बरामद किया गया.


कॉपी किताब लेने के लिए निकली थी बच्ची
बरेली के उप जिलाधिकारी बहेड़ी राजेश चंद्र ने बताया कि शीशगढ़ के गांव भुजिया में रहने वाले बबलू की बेटी उपासना (10) दुकान से कॉपी किताब लेने के लिए निकली थी. आधे घंटे तक न लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश की, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला. मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल की सघन तलाशी की तो बच्ची का शव बरामद कर लिया गया.


सूचना को गंभीरता से नहीं लिया गया
मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने बताया कि वन विभाग ने इलाके में तेंदुए के होने की सूचना कई दिन पहले ही दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है, इसकी जांच होगी और दोषी वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें:



UP Assembly By-elections: विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान, 3 नवंबर को वोटिंग, 10 को आएंगे नतीजे


लखनऊः वसीम रिजवी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- इन 9 जगहों पर मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद