नोएडा, एबीपी गंगा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के निठारी गांव से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। जहां एक पिता द्वारा ई-रिक्शा पर घुमाने से इंकार कर देने से 10 साल के बेटे ने खुद की जान ले ली।


निठारी गांव के रहने वाले शिवेन दास ई-रिक्शा चलाते हैं। उनके 10 साल का बेटा सुमेर दास ने सिर्फ इस बात पर सुसाइड कर लिया कि उसके पिता ने उसकी बात नहीं मानी। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि सुमेर ने सुबह अपने पिता से बाहर घुमाने के लिए जिद की थी, लेकिन बाहर बारिश होने के चलते पिता ने उसे घुमाने से मना कर दिया था। ये घटना नोएडा के सेक्टर- 20 पुलिस थाने में आने वाले निठारी गांव की 17 जुलाई सुबह 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।



मृतक बच्चे के मामा कार्तिक ने बताया कि सुमेर के पिता का कहना था कि बारिश हो रही है और तुम बाहर जाओगे तो भीग जाओगे। इसके बाद पिता ने सुमेर को कुछ पैसे दिए और वह अपना ई-रिक्शा लेकर निकल गए। पिता के जाने के बाद बेटे सुमेर ने घर की रेलिंग में चुन्नी फंसा कर आत्महत्या कर ली।



फिलहाल घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमेर दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एसपी सिटी विनीत जायसवाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन बड़ा सवाल है कि आज कल के बच्चों में इतना गुस्सा क्यों है और इस तरह बच्चों की खुदकुशी करना समाज और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय है।