नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एक कोर्ट ने बलात्कार के प्रयास के दोषी को सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी को 10 साल सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के प्रयास के दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है.


पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया ने बताया कि आरोपी संजू पाल ने मई 2018 में एक 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था. उससे सेक्टर-49 थाना क्षेत्र की निवासी बच्ची को बलात्कार का प्रयास करने का दोषी पाया गया है. इस मामले में कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है.


उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया था. वहीं नाबालिग बच्ची के परिजनों ने संजू पाल पर बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया था. जिसमें सुनवाई के दौरान उसे दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज निरंजन कुमार चौरसिया (पोक्सो -3) की कोर्ट में चल रही थी.


इसे भी पढ़ेंः


जम्मू पुलिस ने आतंकियों की साजिश को किया नाकाम, भारी मात्रा में गोला-बारूद किया बरामद


दिल्लीः वैक्सीनेशन सेंटर की नोडल ऑफिसर ट्रांसजेंडर, 38 साल की इस प्रोफेसर की कहानी समाज के लिए है मिसाल