उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10 नवंबर से शुरू होने वाले वृंदावन कुंभ के दौरान बृज राज उत्सव के हिस्से के तौर पर आयोजित होने वाले हुनर हाट के दौरान देश के 100 मशहूर दस्तकार भाग लेंगे. दस्तकार के शामिल होने की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज राज उत्सव, राज्य सरकार तथा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय का एक संयुक्त उपक्रम है. यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने कहा कि 10 नवंबर से शुरू होने वाले ब्रज राज उत्सव के दौरान प्रसिद्ध दस्तकार वृंदावन के कुंभ क्षेत्र में अपने स्टॉल लगाएंगे. ब्रज राज उत्सव के तहत कुंभ मेला क्षेत्र में हुनर हाट के अलावा विभिन्न राज्यों के विभिन्न प्रकार के शाकाहारी भोजन के 15 खाद्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे.


अभी रामपुर में लगा है हुनर हाट


वृदांवन में लगने वाले हुनर हाट के पहले अभी उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुनर हाट लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रामपुर हुनर हाट में हर दिन लाखों लोग पहुंच रहे हैं. रामपुर में आयोजित हुनर हाट में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दस्तकार औऱ शिल्पकार आए हैं. यह सभी अपने हुनर से बनाए गए शानदार उत्पाद को अपने साथ लेकर आए है.


हुनर हाट में मिल रहा है लजीज व्यंजन


रामपुर में चल रहे इस हुनर हाट में अलग अलग राज्यों के उत्पाद के अलावा लजीज व्यंजन भी मिल रहे हैं. यहां सभी राज्यों के लजीज व्यंजन लोगों के बीच पेश किए जा रहे हैं. जिसका लुत्फ लोग भी खूब उठा रहे हैं. इसके अलावा इस हुनर हाट में पहुंच रहे लोगों के लिए गजल सम्राट पंकज उदास और सिंगर कुमार सानू भी कार्यक्रम कर चुके हैं.  


यह भी पढ़ें:


सुल्तानपुर: विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार ही सब कुछ


UP Crime News: रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति