Plantation Drive In UP: उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षा रोपण अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ में की. इसी अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ से ज्यादा वृक्ष एक साथ लगाए गए जो एक रिकॉर्ड है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे सुल्तानपुर में वृक्ष लगाया तो वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्ष लगाया. बीते साढ़े 4 साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में 100 करोड़ वृक्ष लगा चुकी है. यह पूरी दुनिया में अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है. रविवार को जब मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर में वृक्ष लगाया तो वो सौ करोड़वां वृक्ष था. इतना ही नहीं कोरोना काल में जिन लोगों की जान चली गई उनकी याद में भी पेड़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगाए गए.
इस दौरान सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में मौजूद रहे और वहां पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. वन मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सुल्तानपुर में मौजूद रहे. लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने राजधानी में वृक्ष लगाया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भी राजधानी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी के डिपो में वृक्ष लगाया. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर में वृक्ष लगाया.
25 करोड़ वृक्ष लगने का लक्ष्य पूरा होने के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने 100 करोड़ वृक्ष लगाने को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है प्रदेश में 100 करोड़ वृक्ष लगाए जा चुके हैं और यह पूरी दुनिया में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि साढ़े 4 साल में उत्तर प्रदेश में फॉरेस्ट कवर एरिया भी बढ़ा है. साथ ही जीपीएस ट्रैकिंग से वृक्षों की मॉनिटरिंग हो रही है. ऐसा नहीं है कि केवल पेड़ ही प्रदेश में लगाए जा रहे हैं बल्कि उनका रखरखाव भी किया जा रहा है. इसीलिए फॉरेस्ट गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
7 जुलाई तक चलेगा अभियान
उन्होंने कहा कि 2017 से लेकर अब तक हमने 100 करोड़ पौधे लगाए हैं, पूरी दुनिया मे ये एक उदाहरण है. आज 25 करोड़ से ज्यादा वृक्ष एक दिन में लगाये गए हैं. दारा सिंह चौहान ने कहा कि 7 जुलाई तक चलने वाले इस वृक्षारोपण अभियान के तहत जब 30 करोड़ पौधा रोपण हो जाएगा. इससे भविष्य में प्रदेश में 12.50 करोड़ नागरिकों की ऑक्सीजन की जरूरत के लिए ये पर्याप्त होगा. वहीं प्रदेश में 18,878 स्मृति वाटिका की स्थापना करके कोविड महामारी से बिछड़े प्रियजनों की याद में पौधरोपण किया गया. प्रदेश में 75 जिलों में 28 प्रजातियों के 947 विरासत वृक्षों का चिन्हीकरण करके उनका संरक्षण किया जा रहा है. राम वन गमन मार्ग में रामायण काल की प्रजातियों के पौधौं का रोपण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: