Corona Vaccination in UP: देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है. देश ने आज सौ करोड़ कोविड-19 वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सितंबर के महीने में लगभग 80 लाख डोज प्रतिदिन लगाई गई है. वैक्सीनेशन के मामले में टॉप-5 राज्यों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर कायम है. राज्य में अबतक 12,21,40,914 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. कोरोना वैक्सीन लगाने की मामले में यूपी की योगी सरकार ने रिकॉर्ड कायम किया है.
वैक्सीनेशन को लेकर कई राज्यों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में भी यूपी सबसे आगे है. जानकारी के अनुसार, यूपी में 20 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 20 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. अबतक 12 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ने से कोरोना के दैनिक मामलों में भी कमी आती दिख रही है.
यूपी में करीब 99 फीसदी तक पहुंचा रिकवरी रेट
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में कोरोना से रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुका है. यहां डेथ रेट 1.3 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 17,10,014 तक रहे हैं. अबतक 16,86,984 से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 112 है. अब तक यहां पर 22,898 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में ख़त्म हुआ कोविड कर्फ्यू
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रात 11 से सुबह 6 बजे तक लगने वाला कोविड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सरकार ने आदेश जारी किया है. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त किए जाने का आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
आगरा: पुलिस की पिटाई से नहीं हार्ट अटैक से हुई सफाई कर्मचारी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा