गाजियाबाद: इंदिरापुरम में सप्लाई का पानी पीने से बिगड़ी 100 लोगों की तबीयत, उल्टी की शिकायत
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दूषित पानी पीने से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद लोगों ने सप्लाई का पानी पीना बंद कर दिया है.
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले में गंदा पानी पीने से लगभग 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिन से उन्हें उल्टी और खट्टी डकार की शिकायत हो रही है. तबीयत खराब होने के बाद लोगों ने सप्लाई का पानी पीना बंद कर दिया है. दूषित पानी के सप्लाई का मामला इंदिरापुरम इलाके की एंजल मरकरी सोसायटी का है. सोसायटी में उत्तर प्रदेश जल निगम पानी की सप्लाई करता है.
सप्लाई के पानी में बदबू की शिकायत सोसायटी में रहने वाले वीके शर्मा ने बताया, "तीन दिन पहले सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसे मैसेज की भरमार थी. लोग खट्टी डकार, उल्टी और गैस की शिकायत कर रहे थे. शुरुआत में हमें लगा कि इसकी वजह फूड पाइजनिंग हो सकती है. हालांकि, बाद में हमें पता चला कि सप्लाई के पानी में बदबू आ रही है. अगले कुछ दिनों में पानी का कलर चेंज हो चुका था. पानी का रंग पीला और गंदा था."
सोसयाटी के एक और निवासी संजीव भगवती का पूरा परिवार भी बीमार पड़ गया है. उन्होंने बताया कि सोसायटी में करीब 1500 लोग रहते हैं जिनमें से 100 लोगों की तबीयत खराब हो गई है. उन्होंने कहा, "दूषित पानी पीने के बाद मेरे पूरे परिवार की तबीयत खराब हो गई है. हमारी तरह सोसायटी में कई और लोग हैं."
जल निगम के अधिकारी की सफाई जल निगम के अधिकारी ने खराब पानी की वजह सीआईएसएफ रोड पर चले रहे निर्माण कार्य को बताया है. अधिकारी ने कहा, "हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि सीआईएसएफ पर निर्माण कार्य की वजह से गंगा जल पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिस कारण सीवर का पानी उसके साथ मिल गया है. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है."
ये भी पढ़ें: