UP News: बकाए बिजली बिल के भुगतान के लिए आज से 100 फीसदी ब्याज माफी योजना लागू, ऐसे करें पेमेंट
Bill Pay UPPCL: एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की. शर्मा ने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है.
Bill Pay UPPCL Online: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बकाए बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है. उपभोक्ता इस योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं. उपभोक्ता बकाए बिल का भुगतान पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. इस योजना से 90 फीसदी उपभोक्ता कवर हो रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की योजना की घोषणा
एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की. शर्मा ने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. योजना के तहत घरेलू विद्युत पंखा (एलएमवी-1) समस्त विद्युतभार, निजी नलकूप (एलएमवी-5) समस्त विद्युतभार और वाणिज्यिक उपभोक्ता (एलएमवी-2) के 5 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
एक्ट्रेस Sonakshi Sinha को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गैर-जमानती वारंट पर आया ये फैसला
सरचार्ज पर 100 फीसदी छूट
वहीं उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाए पर अधिकतम छह किश्तों और एक लाख से अधिक के बकाए पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 12 किश्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प दिया गया है. योजना की परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 2022 तक उनके देय सरचार्ज पर 100 फीसदी छूट दी जाएगी. उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद देय धनराशि 30 अप्रैल 2022 तक का बकाया और वर्तमान बकाया का सीधा भुगतान कलेक्शन काउंटर, विद्युत कार्यालय, जन सुविधा केन्द्र और वेबसाइट पर ऑनलाइन कर छूट का लाभ ले सकते हैं.
किश्त बधवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
योजना के तहत एक लाख से ज्यादा के मूल बकाया धनराशि वाले एलएमवी-1, एलएमवी और एलएमवी-2 कैटेगरी के बकायेदार उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 2022 तक के अपने बकाए का भुगतान आने वाले महीने के बिल के साथ अधिकतम 12 किश्तों में भी कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता को अधिशासी अभियन्ता (Executive Engineer) और एसडीओ कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी केन्द्रों या खुद पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Lakhimpur News: तिकुनिया कांड में गवाह किसान नेता दिलाबाग सिंह पर चली गोली, 3 राउंड हुई फायरिंग