कासगंज. स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेना में भर्ती के अभ्यर्थियों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों से कोरोना की जांच के नाम पर 100-100 रुपये वसूले गए हैं. बता दें कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड रिपोर्ट लाना आवश्यक है.


अभ्यर्थियों ने अवैध वसूली की शिकायत कासगंज स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार से की है. प्रदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक कमेटी बना दी है. उनका कहना है कि ये बहुत गंभीर मामला है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. दरअसल, अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब वे कोरोना टेस्ट के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां मौजूद डॉ. संदीप कुमार ने प्रत्येक व्यक्ति से 100-100 रुपये की मांग की. कुछ अभ्यर्थियों ने रुपये दे भी दिए.


क्या बोले अभ्यर्थी?
अभ्यर्थी अजय कुमार ने बताया कि वे कोरोना की जांच कराने यहां आए तो डॉक्टर संदीप कुमार ने उनसे जांच के नाम पर 100 रुपये मांगे जो उन्होंने दे दिए. इसी प्रकार दूसरे अभ्यर्थी अंकित कुमार ने भी बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट पर मोहर लगाने के लिए डॉ. संदीप 100-100 रुपये मांग रहे थे.


जांच कमेटी का गठन
नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने एक जांच कमेटी गठित करके इसकी जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है. यहां कुछ अव्यवस्थाएं हैं. इस मामले में जांच समिति बना दी गई है.


ये भी पढ़ें:



कासगंज के बाद मैनपुरी में पुलिस पर हमला, बदमाशों ने किया पथराव, 12 के खिलाफ केस


5 महीने की बच्ची को गोद में लेकर टिकट काटने को मजबूर है महिला बस परिचालक, सीएम योगी से लगाई गुहार