देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को राज्य में 101 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले. जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2278 हो गया है. शनिवार को निकले मामलों में 20 हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 17 देहरादून और 3 टिहरी जिले से हैं. वहीं, राज्य में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या अब 27 हो गई है.राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब कुल 99 कंटेनमेंट जोन हैं.
जिलेवार आज निकले कोरोना के मामले
- सबसे ज्यादा मामले देहरादून में निकले हैं. शनिवार को यहां 33 केस और टिहरी में 24 केस निकले
- अल्मोड़ा 6
- चमोली 7
- हरिद्वार 1
- पौड़ी 2
- रुद्रप्रयाग 4
- ऊधम सिंह नगर 12
- उत्तरकाशी 12
अभी तक उत्तराखंड में जिलेवार कोरोना मरीजों का आंकड़ा
राज्य में अभी तक देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. देहरादून में संक्रमितों की संख्या 599 पहुंच गई है. वहीं, टिहरी गढ़वाल दूसरे नंबर और नैनीताल तीसरे नंबर पर है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 361 हो गई है. सबसे कम मरीज अभी तक 48 चंपावत में निकले हैं.
- देहरादून सबसे ज्यादा 599 केस
- टिहरी गढ़वाल 370
- नैनीताल 361
- हरिद्धार 255
- अल्मोड़ा 132
- बागेश्वर 54
- चमोली 54
- चंपावत 48
- पौड़ी गढ़वाल 95
- पिथौरागढ़ 64
- रूद्रप्रयाग 56
- ऊधम सिंह नगर 137
- उत्तरकाशी 53
यह भी पढ़ें:
UP: दो पैकिंग में आता है कोरोना से हुई मौत के मरीजों का शव, परिजन पैकिंग खुलवाकर कर रहे कीमती सामान लेने की डिमांड
UP: गोरखपुर के इस ज्योतिषशास्त्री का दावा, 21 जून के सूर्यग्रहण के बाद तेजी से बढ़ेगा कोरोना, बनाया ज्योतिषीय सॉफ्टवेयर