102, 108 एंबुलेंस चालकों की अनोखी मुहिम, तिरंगा लगाकर दिया ये बड़ा संदेश
यूपी में मरीजों के लिये आकस्मिक सेवा के तहत 102 व 108 एंबुलेंस सर्विस शुरू की गई है. लेकिन अब भी कई मरीजों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है.
![102, 108 एंबुलेंस चालकों की अनोखी मुहिम, तिरंगा लगाकर दिया ये बड़ा संदेश 102 and 108 Ambulance service give important massage to people in Firozabad ann 102, 108 एंबुलेंस चालकों की अनोखी मुहिम, तिरंगा लगाकर दिया ये बड़ा संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/26221723/ambulancefirozabad26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 108 और 102 एंबुलेंस चालकों ने एंबुलेंस पर तिरंगा और तिरंगे की कलर में गुब्बारे लगाकर नेशनल हाईवे नंबर दो पर सभी एंबुलेंस को निकाला. साथ ही चालकों ने लोगों को एंबुलेंस को बुलाने के प्रति जागरूक किया.
मरीजों को किया जागरूक
दरअसल देखा जाता है कि कई बार ऐसा होता है कि, कई मरीज के तीमारदार मरीज को ठेलों पर व अन्य वाहनों के जरिए उन्हें उपचार दिलाने के लिए हॉस्पिटल लेकर आते हैं, जिससे उन्हें काफी समय भी लग जाता है. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 102 और 108 एंबुलेंस चालकों ने अपनी-अपनी एंबुलेंस पर तिरंगा झंडा लगाकर और तिरंगे गुब्बारे लगाकर एक रैली निकाली और मिलने वाले लोगों को जागरूक किया. उनका कहना था कि, अगर उनके घर पर कोई मरीज है या कोई गर्भवती महिला है तो वह तुरंत 102, 108 पर फोन करें. जिससे वह अपनी सेवा उन्हें प्रदान कर सकें.
ये हमारी मुहिम
सनी सचान एंबुलेंस चालक ने बताया कि यह रैली हमने इसलिए निकाली है कि हम लोगों को जागरूक कर सकें. और यह रैली गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष्य में निकाली जा रही है. देखा जाता है कि कुछ लोग अपने मरीजों को ठेलो पर ले जाते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. 102 और 108 एंबुलेंस के लिए वह फोन करें, मरीजों को लेने आएगी जो गर्भवती महिलाओं को उन्हें लेने ओर घर भी छोड़ने जाएगी. इसलिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं, यही हमारी मुहिम है.
ये भी पढ़ें.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष की विपक्ष को नसीहत, कहा-सदन के भीतर विनम्रता से कहें अपनी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)