नोएडा, एजेंसी. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 105 नये मामले सामने के आने के बाद संक्रमितों की संख्या सात हजार पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. जिले में इस संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए . उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,000 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिससे जिले में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ कर 6144 हो गयी है. कश्यप ने बताया कि जनपद में 813 लोगों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस संक्रमण के कारण जनपद में 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट 86.65 फीसदी
इससे पहले शुक्रवार को डा. मनोज कश्यप ने बताया कि जिन-जिन जगहों पर मरीज पाए गए हैं, उन्हें जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 1,25,607 लोगों की कोरोना की जांच हुई है. अधिकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर करीब 86.65 फीसदी है, जबकी मृत्यु दर 0.62 प्रतिशत है. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि बीते 20 दिन में कोरोना वायरस से जिले में किसी की मौत नहीं हुई है. यह जिले की लिये राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें.
भारी हंगामे के बीच पारित हुआ कमजोर सवर्णों को नौकरी में आरक्षण बिल, अखिलेश बोले- बहुमत का अपमान है
यूपी में ब्राह्मण पॉलिटिक्स तेज, बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी की वायरल चिट्ठी पर हंगामा