Lucknow Pandit Deendayal Upadhyay Birth Anniversary: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की 105वीं जयंती के मौके पर एक तरफ जहां प्रदेश सरकार सभी 826 ब्लॉक में गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम कर रही है तो वहीं बीजेपी प्रदेश के सभी 1 लाख 63 हजार बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है. लखनऊ (Lucknow) में पार्टी मुख्यालय पर महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh), कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) समेत पार्टी के तमाम विधायक और मंत्री पंडित दीनदयाल स्मृतिका पहुंचे और उन्हें नमन किया. पंडित दीनदयाल की जयंती पर 25 और 26 सितंबर को सभी बूथों पर बूथ समितियों और पन्ना प्रमुख बैठक कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करेंगे और 26 सितंबर को अपने बूथ पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भी सुनेंगे.
2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
वहीं, वृंदावन के केशव धाम मार्ग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्ययन केंद्र में संघ के प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में संघ के जनसंपर्क अधिकारी रामलाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद रहे.
ओबीसी वर्ग के लिए किए कई काम
पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्य कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि संघ के प्रचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कार्यों से ही आज भारतीय जनता पार्टी यहां तक पहुंची है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय की परिभाषा को बताया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. 8 महीने तक निशुल्क भोजन देकर अंत्योदय की परिभाषा को परिभाषित किया है. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ओबीसी वर्ग भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें ऐसी कोई वजह नहीं है. क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी वर्ग के लिए कई कार्य किए हैं. जो हक उनको पहले नहीं मिला था वो हक अब उनको दिलाया गया है.
ये भी पढ़ें: