नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 43 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 106 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में अब तक 6,408 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.


डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 65 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही 5,498 कोरोना रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस के 867 मरीजों का यहां विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:



यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर


यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना से मुक्त, निगेटिव आई रिपोर्ट