109 साल की वृद्ध महिला बनी टीकाकरण की ब्रांड एंबेसडर, मन की बात में पीएम मोदी ने किया था जिक्र
यूपी के जालौन में 109 साल की वृद्ध रामदुलैया को जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. डीएम प्रियंका निरंजन की पहल के बाद ये कदम उठाया गया है. यही नहीं, रामदुलैया की जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में जिक्र किया था.
जालौन: कोरोना को लेकर ज़िले में अच्छी ख़बर आ रही है. यहां अब कोरोना केस का ग्राफ घट गया है. जहां एक दिन में 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आ रही थी, वहीं अब ज़िले में कोरोना का आंकड़ा घटकर शून्य पर आ गया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर डीएम जालौन की तरफ से एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. जिसमें ज़िले की 109 वर्षीय सबसे बुजुर्ग महिला को कोरोना का ब्रांड एंबेसडर बनाने की पहल की शुरुआत की जा रही है.
पीएम मोदी ने किया था मन की बात में जिक्र
बता दें कि, जालौन की वीरपुरा निवासी रामदुलैया को डीएम प्रियंका निरंजन की पहल से जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी मन की बात में रामदुलैया का ज़िक्र किया था. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की इस सराहनीय पहल से ज़िले के लोगों को सकारात्मक संदेश जाएंगा और ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण के लिए आगे आएंगे. 109 वर्षीय रामदुलैया को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. 18 मार्च को पहली व 18 अप्रैल को दूसरी डोज दी गई थी. हालांकि, दोनों डोज लगने के बाद रामदुलैया का स्वास्थ्य बेहतर है और इनकी दिनचर्या काफी अच्छी है.
डीएम की पहल
यह ज़िले की पहली महिला होंगी जिसे ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है. ज़िले में जागरूकता के साथ-साथ कोरोना से जंग जीती जा सकती है. जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन की कड़ी मेहनत, निरीक्षण व मेडिकल सुविधाओं में लगातार सुधार को लेकर यह संभव हो पाया है और यह अच्छी बात है कि, ज़िले के युवा व वृद्धजन जागरूक होकर टीकाकरण करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, मुंहबोली बहन गंगाजली को भाई रामनाथ कोविंद का बेसब्री से इंतजार