देहरादून. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी दी है


बता दें कि कोरोना काल मे दूसरी बार परीक्षाएं स्थगित हुई हैं. हालांकि दो दिन पहले ही शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं सही समय पर ही कराई जाएंगी.


24 घंटे में 2757 नए मामले
इससे पहले शनिवार को यहां कोरोना के सबसे ज्यादा 2757 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 37 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई. मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1856 हो गई है. वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15,386 हो गई है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus in UP: 24 घंटे में मिले 27,357 नए मरीज, 120 लोगों की हुई मौत


UP में आज पूरी तरह से लॉकडाउन, जानिए क्या खुला है और कहां है पाबंदी