गोंडा. यूपी में हुए पंचायत चुनाव में हारने के बाद कई जगहों पर हंगामे की खबरें आई. गोंडा के मनकापुर कोतवाली में भी कुछ लोगों के हंगामे का मामला सामने आया है. आरोप है कि सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. घटना दो मई की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है.
दरअसल, कटहाबुटानी गांव में चुनावी हार-जीत के बाद कुछ गुटों के बीच विवाद हो गया था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिस की कार्रवाई से नाराज गांव के कई लोग कोतवाली के अंदर पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाया. गांव के लोग हिरासत में लिए गए लोगों को छोडने की मांग कर रहे थे. वीडियो में एक महिला सिपाही भीड़ के सामने असहाय दिख रही है.
जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को हुई वे फौरन वहां पहुंच गए. उन्होंने लोगों को शांत कराया. पुलिस ने 11 आरोपियों का चालान काटकर उन्हें जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: