कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर में कोरोना संक्रमण विकराल होता जा रहा है। शनिवार को कुल 14 संक्रमण के मामले सामने आये। इनमे 11 पुलिसकर्मी चपेट में आये गये जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बाकी मरीज पुलिसकर्मियों के परिवार से हैं। लॉक डाउन और सोशल डिस्टैंसिंग के पालन में मुस्तैद पुलिसकर्मी इसका शिकार हो रहे हैं। कानपुर जिले में अबतक 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।


इन पुलिस कर्मियों में एसएसपी दफ्तर के पीआरओ शामिल हैं। इसके अलावा महिला एयआईयू इंस्पेक्टर और एक सिपाही की तीन साल की बेटी को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। शहर में हालात खराब होते जा रहे हैं। अबतक कुल 232 केस सामने आ चुके हैं, इनमें 211 एक्टिव केस हैं और 4 लोगों की जान जा चुकी है। आगरा के बाद कानपुर में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। आगरा में कोरोना मरीजों का 500 के पार जा चुका है।


गौरतलब है कि यूपी के 75 जिलों में से 64 में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। राज्य में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले मिलें हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 159 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2487 तक पहुंच चुकी है।