UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में खागा रेलवे स्टेशन (Khaga Railway Station) से कुछ दूरी पर एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें दो सर्विस ट्रेनों (Service Trains) की भिड़ंत में लगभग 11 कर्मचारी घायल हो गए. जहां जीएमआर (GRM) कंपनी के लोको मालगाड़ी व LNT टावर कार में जोरदार टक्कर हुई. बायपास रेलवे लाइन के कार्य में लगे थे, LNT गाड़ी में सवार होकर पटरियों को चेक करने का कार्य चल रहा था.
कहां हो रहा है इलाज
अपलाइन में दोनों ओर से गाड़ियां आने से ये हादसा हुआ. ये हादसा इस समय हुआ जब रेलवे की पटरियों को प्रयागराज से कानपुर की ओर लेकर लोको मालगाडी जा रही थी. घायलों को इलाज के लिए नजदिकी अस्पताल हरदों CHC में कराया गया भर्ती. जहां से गंभीर रूप से घायल 11 कर्मचारियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कैसे हुआ हादसा
फतेहपुर जिले के खागा रेलवे स्टेशन के भीट बाबा के पुरवा गांव के पास नई ट्रैक लाइन पर सर्विस लाइन में काम हो रहा था. इसी दौरान एक ही लाइन में दो ट्रेन लोको मालगाड़ी व टावर कार सर्विस ट्रेन आमने-सामने आजाने से जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिससे लोको मालगाड़ी में सवार पांच कर्मचारी व LNT टावर सर्विस ट्रेन में सवार 20 कर्मचारी में से लगभग 11 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हरदों CHC तक पहुंचाया. जहां से 11 गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कौन कौन हुआ घायल
वहीं घायलों में कर्मचारी अवधेश कुमार, तनमय दास, लाल मुहम्मद, सूचित, बद्री प्रसाद, दाऊद हुसैन, नूर आलम, सुनील यादव, प्रकाश, सौदुल हसन और घनशयाम आदि हैं. जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व LNT कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण शुरू किया. वहीं इस मामले में लोको ऑपरेटर घनश्याम ने बताया कि लोको मालगाड़ी में पांच कर्मचारी जो रेलवे की पटरियां लेकर जा रहे थे वहीं LNT टावर कार सर्विस ट्रेन में 20 कर्मचारी थे. जिनमें लगभग 11 कर्मचारी घायल हो गए हैं. दोनों गाड़ियों के चालकों ने एमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन कंट्रोल न होने से आमने-सामने टकरा गयीं जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,कई जगह बारिश के साथ पड़े ओले