नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए. कोरोना वायरस की वजह से गौतम बुद्ध नगर में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 235 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों छुट्टी दी गई. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.


जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,750 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनमें 3,935 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 773 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.


जिले में 71,769 लोगों की जांच की गई


उन्होंने बताया कि जो मरीज आज पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करके उनका उपचार शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संक्रमण की वजह से अब तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अबतक 71,769 लोगों की कोरोना वायरस की जांच उनके नमूने लिये गए हैं जिनमें 4,750 लोग संक्रमित पाए गए हैं.


उन्होंने बताया कि गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस की वजह से 376 कंटेनमेन्ट जोन बनाए गए हैं. जहां पर आवश्यक वस्तुओं व आवश्यक सेवाओं के अलावा लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है. यहां पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है.


ये भी पढ़ें


सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहे सप्लाई करने वाले गैंग के तीन सदस्य धरे गये