नोएडा में खत्म होगी टैंपोवालों की अराजकता, 'ऑपरेशन क्लीन' में 1174 वाहन जब्त
नोएडा पुलिस के ऑपरेशन क्लीन को पहले दिन ही मिली बड़ी सफलता। तीन घंटे चली इस कार्रवाई में 1174 टैंपो जब्त किये गये जबकि 574 का चालान किया गया।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा की ट्रफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने 1174 ऑटो व टैंपो को सीज किया गया। 475 टैंपो का चालान किया गया। यह कार्रवाई उन पर की गई जो बिना परमिट या फिर गलत रूट पर चल रहे थे। ये अभियान एसएसपी नोएडा की अगुवाई में चलाया जा रहा है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्र में अवैध ऑटो व टैंपो के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तीन घंटे में ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ऑटो व टेंपों के खिलाफ अभियान चलाया तो 1174 वाहनों को सीज किया गया और 475 का चालान किया गया। इस ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीरों को नोएडा पुलिस ने ट्वीट भी किया है।
3 hr Operation Clean 3: 1174 illegal Autos/Tempos seized in Noida & Greater Noida. Will definitely cause Traffic Decongestion in the District and will give relief to the public. In future also such drives will be launched @dgpup @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @ANINewsUP pic.twitter.com/TKG1WbOg3O
— SSP NOIDA (@sspnoida) July 3, 2019
ये सभी अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे थे। पुलिस ने ऑटो टैम्पो को सीज कर सेक्टर 62 में खड़ा किया है। कुछ ऑटो तो ऐसे थे जिन्हें ड्राइवर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उन्हें भी क्रेन की मदद से सेक्टर-62 पहुचाया। पुलिस का कहना है ये 'ऑपरेशन क्लीन' अभी जारी रहेगा।