नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा की ट्रफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने 1174 ऑटो व टैंपो को सीज किया गया। 475 टैंपो का चालान किया गया। यह कार्रवाई उन पर की गई जो बिना परमिट या फिर गलत रूट पर चल रहे थे। ये अभियान एसएसपी नोएडा की अगुवाई में चलाया जा रहा है।


एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्र में अवैध ऑटो व टैंपो के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तीन घंटे में ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ऑटो व टेंपों के खिलाफ अभियान चलाया तो 1174 वाहनों को सीज किया गया और 475 का चालान किया गया। इस ऑपरेशन से जुड़ी तस्वीरों को नोएडा पुलिस ने ट्वीट भी किया है।





ये सभी अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे थे। पुलिस ने ऑटो टैम्पो को सीज कर सेक्टर 62 में खड़ा किया है। कुछ ऑटो तो ऐसे थे जिन्हें ड्राइवर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उन्हें भी क्रेन की मदद से सेक्टर-62 पहुचाया। पुलिस का कहना है ये 'ऑपरेशन क्लीन' अभी जारी रहेगा।