मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 118 जोड़ों की हुई शादी, मिला 51000 रुपये का अनुदान
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम रीति रिवाजों से विवाह संपन्न कराए गए. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 51000 रुपये का अनुदान दिया गया.
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 118 जोड़ों का विवाह कराया गया है. समाज कल्याण विभाग के जरिए संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम रामपुर के लीला लॉन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद रहे.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम रीति रिवाजों से विवाह संपन्न कराए गए. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 51000 रुपये का अनुदान दिया गया, जिसमें 35000 रुपये समाज कल्याण विभाग के जरिए सीधे विवाहित युवती के खाते में जाएंगे.
इसके अलावा 10000 रुपये का उपहार स्वरूप सामान दिया गया है. इसके अलावा लगभग 6000 रुपये का विवाह में प्रयोग की गई सामग्री और अन्य खर्च में ली गई है. इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को ₹51000 के अनुदान से लाभान्वित किया गया है.
वहीं कार्यक्रम में शिरकत के बाद जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला अधिकारी के नेतृत्व में और समाज कल्याण विभाग के जरिए विभिन्न वर्गों के लोगों का यहां पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ है. कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार कार्यक्रम हुआ है, जिसका बहुत अच्छा संदेश पूरे जिले में है और पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता और पूरा प्रशासनिक अमला इस जगह कार्यक्रम का गवाह हुआ है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी हरी झंडी