मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्र की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक छात्र का नाम प्रिंस धीमान बताया जा रहा है. प्रिंस कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के बिलासपुर गांव का रहने वाला था. प्रिंस की हत्या उस वक्त की गई जब वो दोस्तों के साथ जंगल में गया था. प्रिंस के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे फौरन वहां पहुंच गए. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. घटनास्थल पर लहूलुहान हालत में मिले प्रिंस को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटनास्थल पर मिला नशे का सामान
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से शराब की बोतल और नशे का सामान मिला है. पुलिस ने अंदेशा जताया कि प्रिंस को पार्टी के बहाने जंगल में बुलाया गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि मृतक के परिजनों ने प्रिंस के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: