बहराइच, भाषा। शहर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री में लगे एक मोहल्ले के 30 घरों में छापेमारी कर पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को आठ महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 400 लीटर अवैध शराब, केमिकल व उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दूबे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि काफी दिनों से शहर में अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस को मिल रही थी। कोतवाली नगर इलाके में स्थित धनकुट्टीपुरा मोहल्ले के काफी लोग इसमें लिप्त थे। गुरुवार को पुलिस, आबकारी विभाग, नगर मजिस्ट्रेट व एस.डी.एम. ने कई थानों की पर्याप्त फोर्स व महिला पुलिस दस्ते के साथ मोहल्ले के 30 घरों में छापे मारी की। इस दौरान चार सौ लीटर से अधिक अवैध शराब, शराब बनाने व नशा बढ़ाने के कैमिकल व उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस धंधे को संगठित रूप से अंजाम दे रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें 8 महिलायें भी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।