Dengue and Viral Fever: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, गुरुवार को सामने आए इतने मामले
Dengue Cases in Lucknow: राजधानी लखनऊ में डेंगू के गुरुवार को 12 नए मामले सामने आए हैं. आगरा में भी डेंगू और वायरल बुखार अपना कहर बरपा रहा है. आगरा में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई.
![Dengue and Viral Fever: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, गुरुवार को सामने आए इतने मामले 12 new cases of Dengue found in Lucknow ANN Dengue and Viral Fever: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, गुरुवार को सामने आए इतने मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/60bc23443d5c2c2b1f4dff85435b240e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dengue In Lucknow: यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को लखनऊ में डेंगू के 12 नए मामले सामने आए हैं. ये मरीज अलीगंज, इंदिरानगर, चंदरनगर, सिल्वर जुबली, एनके रोड में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2458 घरों का सर्वेक्षण किया था. इस दौरान 32 मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है.
आगरा में भी डेंगू का कहर जारी
इसके साथ ही ताजनगरी आगरा में भी बुखार और डेंगू का कहर नहीं थम रहा है. रुनकता, फतेहाबाद और बरहन में डेंगू मौत की ख़बर सामने आई है. डेंगू और वायरल बुखार के कारण जिले में पांच लोगों की मौत हो गई.
लखनऊ में रोजाना होगी 20 हजार कोरोना जांच
उधर, त्योहारी सीजन में लखनऊ में हर दिन 20 हजार लोगों की कोरोना जांच होगी. दशहरा, दीपावली और छठ के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दूसरे राज्यों से आने वाली यात्रियों की भी अधिक कोरोना जांच होगी. अभी लगभग रोजाना 12 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है, लेकिन त्योहारों के दौरान इसे बढ़ाकर 20 हजार करने की तैयारी है.
इसके अलावा राजधानी में टीकाकरण अभियान के तहत महाअभियान आज से शुरू हो रहा है. 176 सेशन साइट्स पर 367 बूथों पर टीकाकरण होगा. हर बूथ पर औसतन 250 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. शासन से तय लक्ष्य 70 हजार के मुकाबले 89300 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें:
Lakhimpur Violence: आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने आज सबूतों के साथ बुलाया, अबतक सिर्फ दो की गिरफ्तारी
Lakhimpur Kheri Violence: आज SC को स्टेटस रिपोर्ट देगी यूपी सरकार, कोर्ट ने मांगा घटना का पूरा ब्यौरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)