आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में कोरोना संक्रमण भयावह रूप से फैलता जा रहा है। रविवार को शहर में एक साथ 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 104 तक पहुंच गया है। ये सभी मामले आगरा के निजी अस्पताल से जुड़े हैं। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक कुल मरीजों में 52 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 464 तक पहुंच गयी है।


शहर में लॉक डाउन है और आगरा प्रशासन ने 29 हॉट स्पॉट चिन्हित कर सख्त निगरानी कर रहा है।


शनिवार तक यूपी में कोरोना वायरस के 452 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए केस आये हैं, जिनमे आठ तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। 452 में से 45 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 10,595 सैंपल भेजे गए हैं जिनमे 131 की रिपोर्ट आना बाकी है, कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 92 मामले आगरा में, नोएडा में 64, मेरठ में 48 कोरोना पॉजिटिव...गाजियाबाद में 27, लखनऊ में 32, शामली में 17, सहारनपुर में 21 कोरोना पॉजिटिव...बुलंदशहर व फिरोज़ाबाद में 11, सीतापुर में 10, कानपुर, बस्ती व वाराणसी में 9-9 कोरोना पॉजिटिव...अमरोहा में 7, बरेली, हापुड़, प्रतापगढ़, महाराजगंज, रामपुर में 6-6 कोरोना पॉजिटिव...बागपत, गाजीपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव...लखीमपुर खीरी, जौनपुर, आज़मगढ़, हाथरस व मुज़फ्फरनगर में 4-4 कोरोना पॉजिटिव... औरैय्या में 3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशाम्बी, मथुरा, बदायूं में 2-2 कोरोना पॉजिटिव...मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, भदोही में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस...यूपी में कोरोना से अब तक 5 की मौत...बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा, बुलंदशहर में 1-1 मौत।