यूपी: इस महीने खाली होंगी विधान परिषद की 12 सीटें, BJP ने संभावित नामों पर किया विचार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सदस्यों के मत से निर्वाचित होने वाले 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है. इस बीच बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में संभावित नामों पर चर्चा की गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है. अभी तक इस चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. हालांकि, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विधान परिषद की खाली होने वाली 12 सीटों के चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई.
बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रत्याशियों के संभावित नामों की सूची को स्वीकृति के लिए केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत किया गया. इसके साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी तैयार की गई और आगामी सात जनवरी से 17 जनवरी तक प्रवास के कार्यक्रम तय हुए. प्रवास कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएगी.
इनका कार्यकाल हो रहा पूरा
बता दें कि विधानसभा सदस्यों के मत से निर्वाचित होने वाले 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है. जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रमुख हैं.
इतनी सीटें जीत सकती है बीजेपी
विशेषज्ञों के मुताबिक विधानसभा सदस्यों के संख्या बल के आधार पर बीजेपी नौ से दस सीटें जीत सकती है. चुनाव कार्यक्रम के संदर्भ में जब प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक निर्वाचन आयोग से चुनाव को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं.
वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर यह बैठक हई. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश (संगठन) महामंत्री सुनील बंसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम और राज्य मंत्री नीलिमा कटियार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर योगी सरकार के समर्थन में उतरे पूर्व जज और ब्यूरोक्रेट सीएम योगी बोले- भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप होगा प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण