ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाईन की खुदाई के दौरान एक जेसीबी मशीन पर 12 वर्ष के नाबालिग द्वारा खुदाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के द्वारा कराये जा रहे इस कार्य के दौरान जेसीबी मशीन पर नाबालिग को काम करने दिया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है तो दूसरी तरफ अगर कार्य के दौरान कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने एबीपी गंगा की खबर पर कहा कि अगर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है और 12 साल का बच्चा जेसीबी चलाता दिख रहा तो किसने बच्चे को मजबूर किया। जेसीबी चलाने के लिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि बच्चे से जेसीबी या कोई भी वाहन चलवाना व बालमजदूरी करवाना कानूनन जुर्म है।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में जहां पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर जेसीबी को चलने वाला ड्राइवर सुर्खियों में है। महज 12 वर्ष की उम्र का ये बच्चा बड़ी सरलता से जेसीबी चलाता दिख रहा है, जो बाल मजदूरी भी करता दिख रहा रहा है और इसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं है ऐसे में सरकारी कार्य को करता ये बच्चा सवालों के घेरे में है।