बरेली, एबीपी गंगा। बारादरी के जगतपुर में शादी में गए 12 साल के बालक के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद बुधवार सुबह उसका शव बुखार मियां की मजार के सामने एक खंडहर में मिला। शव गोबर में दबा था। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई तब पुलिस को खबर मिली। बालक के गले पर निशान थे, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।
परिवार ने की तलाश
बारादरी के सूफी टोला निवासी रईस अहमद के चार बच्चों में अजहर (12) सबसे छोटा है। रईस के पड़ोसी इस्लाम की मंगलवार को शादी थी। सैलानी पर एवान-ए-फरहत मैरिज हॉल में कार्यक्रम था। अजहर भी गली के बच्चों के साथ बरात में गया था। रात दस बजे तक सब वापस आ आए लेकिन अजहर नहीं लौटा। परिवार वालों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
गोबर में दबी थी लाश
सुबह उसकी बहन मुस्कान जगतपुर के पास बुखार मियां की मजार पर भाई के बारे में जानकारी करने पहुंची। यहां से निकलते समय किसी ने बताया कि सामने खंडहर में गोबर में किसी बच्चे का हाथ दबा दिख रहा है। मुस्कान ने जाकर गोबर हटाया तो पैरों तले की जमीन खिसक गई। लाश अजहर की थी। अजहर की मौत की खबर से परिवार सकते में आ गया। इंस्पेक्टर बारादरी कृष्णवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि बालक के गले पर निशान थे। सीने पर नाखून की खरोचों के निशान मिले। नाक व कान से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिता रईस अहमद ने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं है। पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर बारादरी कृष्णवीर सिंह ने बताया कि बालक का शव बरामद हुआ है। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।