प्रयागराज. घूरपुर थाना इलाके के सुक्खू गांव में 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चे का शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में पाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने ही बच्चे का कत्ल किया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा बीती शाम अपने घर के बाहर खेलते हुए गायब हुआ था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


सुक्खू गांव के रहने वाले धर्मराज नाम के शख्स का कुछ दिनों पहले अपने पड़ोसियों से जमीन को लेकर एक विवाद हुआ था. कल शाम धर्मराज का 12 साल का बेटा गोलू घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया. सोमवार दोपहर में उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर खून से लथपथ हालत में मिला था. शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. कत्ल की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची.


आरोपी फरार
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गोलू के परिवार वालों से जिन लोगो का पिछले दिनों विवाद हुआ था, कत्ल का शक उन्हीं पर जताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी पक्ष फरार बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


1 जुलाई से शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक लगाई रोक


ओम प्रकाश राजभर बोले- ओवैसी की पार्टी को 125 सीटें देने के लिए तैयार, सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं