नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाईं...सरकार को लगाया 1239 करोड़ रुपये का चूना, 4 गिरफ्तार
नोएडा में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में चार जालसाज गिरफ्तार किये गए हैं। जानकारी के मुतबािक ये सभी फर्जी कंपनी बनाते थे और जीएसटी की चोरी करते थे। सरकार को तकरीबन 1200 करोड़ का नुकसान पहुंचा चुके हैं।
![नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाईं...सरकार को लगाया 1239 करोड़ रुपये का चूना, 4 गिरफ्तार 1200 crore GST tax fraud in Noida, STF arrest four person नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाईं...सरकार को लगाया 1239 करोड़ रुपये का चूना, 4 गिरफ्तार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/06/21182527/noidastf-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराने और फर्जी ई-वे बिल बनाकर सरकार को 1239 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले संगठित गिरोह के चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से एक डूअल सिम फोन, 2 सिम (जिस पर ये फर्जी कंपनियां जीएसटी विभाग में रजिस्टर हुई हैं), एक फॉरर्चयुनर कार, एक लैपटॉप, 7 अन्य मोबाइल, फर्जी कंपनी बनाने में इस्तेमाल किए गए रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, फोटो, पैन कार्ड्स की फोटोकॉपी और 1.20 लाख की नगदी बरामद की गई है।
एसटीएफ द्वारा दबोचे गये राजीव कुमार कुच्छल, विपिन, सतेंद्र और नितिन बंसल एक ऐसे गिरोह के सदस्य हैं, जो जीएसटी विभाग में जनता के लोगों की आईडी प्राप्त कर फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन करता है। उसके बाद अरबों रुपयों की फर्जी ई-वे बिल बनाकर और फर्जी एंट्री कर सरकार को अरबों रुपये की जीएसटी का चूना लगा रहा थे। एसटीएफ के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले जीएसटी विभाग ने छह कंपनियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सूरजपुर और बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसटीएफ ने जब जांच शुरू की तो पता चला की इन 6 फर्जी कंपनियों पर बिना जीएसटी का भुगतान किए 524 करोड़ रुपये से अधिक का ई-वे बिल (आउटवर्ड) और 615 करोड़ (आउटवर्ड-इनवर्ड) निकाला गया है।
एसटीएफ सीओ ने बताया कि जीएसटी टैक्स जमा न होने से सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ नोएडा यूनिट ने चार लोगों को दबोचा है। पकड़े गए लोगों में गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी राजीव कुमार कुच्छल, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर का विपिन, सतेंद्र और नई दिल्ली का नितिन बंसल शामिल है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)