एक्सप्लोरर
Advertisement
मां ने Tik Tok Video बनाने के लिए बेटे को पकड़ा दी रिवाल्वर, गोली चली और फिर...
बरेली में एक मां ने अपने बेटे को TikTok Video बनाने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर दे दी। बेटा जब वीडियो बना रहा था, तो रिवाल्वर का ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर।
बरेली, एबीपी गंगा। टिक टॉक का क्रेज लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला बरेली के हाफिजगंज का है, जहां एक इंटर के छात्र की रिवाल्वर से टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त मौत हो गई। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
इंटरमीडिएट के होनहार छात्र किशोर को टिक टॉक का बहुत शौक था और वो अक्सर टिक टॉक के वीडियो बनाकर अपने फ्रेंड सर्किल में शेयर करता रहता था, लेकिन इसी टिक टॉक के शौक ने उसकी ज़िंदगी छीन ली।
दरअसल, हाफिजगंज निवासी किशोर ने सुबह तड़के अपनी मां से टिक टॉक का वीडियो बनाने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर मांगा। मां ने रिवाल्वर दे दिया और किशोर अपने रूम में चला गया और कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, लेकिन इसी दौरान रिवाल्वर का ट्रिगर दबने से गोली चल गई और उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही मां ने जब कमरे में जाकर देखा तो किशोर जमीन पर खून से लथपथ हालत में मिला।
किशोर के पिता आर्मी में है। जैसे ही उनको अपने जवान बेटे की मौत की खबर लगी, तो वो फौरन अपने घर पहुंचे और बिना किसी पुलिस कार्यवाही के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही, इस मामले में परिवार का कोई भी सदस्य मीडिया से बात करने को राजी नहीं है। वहीं, इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त गोली चलने से छात्र की मौत हुई है। उनका कहना है कि ये लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग है। उनका कहना है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में हाफिजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion